03/09/19
डंपर ट्रक हुआ बेकाबू, ली 2 लोगो की जान, 2 को किया घायल...
राजधानी दिल्ली में इंडिया गए के पास मान सिंह रोड पर एक डंपर ट्रक अपना नियंत्रण खो कर पहले डिवाइडर पर चड़ा उसके बार एक ऑटो को राउंधे दिया। इसके बाद ऑटो में सवार 2 लोग घायल और 2की मौत हो गई। मृतक में एक 42 साल का पुरुष और एक 8 साल की बच्ची शामिल है।
पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।