बजरिया थाना क्षेत्र में सट्टे का काला करोबारब ज़ोरों पर

कानपुर ब्रेकिंग 


बजरिया थाना क्षेत्र में सट्टे व जुए का काला करोबारब ज़ोरों सोरों पर फिर पुलिस की गिरफ्त से क्यों हैं दूर ।


वही डी-2 गैंग के शॉर्प शूटर शब्लू  बदमाश भाई सीमू सहित शहज़ादे , मुश्तक़ीम , साहेबे आलम , मन्ना दादा , कंची आदि लोगो का सट्टा व जुए का काला कारोबार चरम सीमा पर कॉफी समय से फल फूल रहा है वही क्षेत्रीय पुलिस ने आज शहर के शातिर टॉप टेन अपराधी के घर छापेमारी से क्षेत्र में मचा हड़कम्प वहीं बजरिया थाना क्षेत्र के रहने मुस्तकीम भाई साहेबे आलम का सट्टा ज़ोरो शोरों पर पुलिस का इतना क़रीबी की घर तक नही पहुँचती पुलिस आपको बतादे सहेबेआलम पर हत्या व हत्या के प्रयास आदि के कई मामले दर्ज है   ये शातिर अपराधी रूपम चौराहें पर दर्जनों अपराधियों के साथ पूरी रात रूपम चौराहे पर सजती है अपराधियों की जुए और सट्टे की महफ़िल आए दिन लोगो के साथ करते हैं मार पीट क्षेत्र में आतंक के चलते कोई नही करता इनका विरोध ।


वही अनवरगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क के रहने वाले पार्षद का भाई चाँद क़ुरैशी व साथी इख़लाक़ कलियां का भी सट्टा जए का कारोबार ज़ोरो सोरो पर वही इन शातिरों पर हत्या , लूट , हत्या का प्रयास सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज है फिर क्यों इनतक पहुँचने से क्यों कतराती है क्षेत्रीय पुलिस । 


सूत्र बताते हैं चाँद क़ुरैशी का जुआ वर्तमान समय मे कोतवाली स्थित सिविल लाइन्स में बने मुन्ना सिंह के घर जुआ आज भी होता है जिसमे शहर के इनामी व नामी अपराधी लाखो लेकर जुए की फड़ सजाते है ।ये जुए का काला कारोबार रात के 11 से सुबह के 5 बजे तक खेला जाता हैं जिसकी नाल 500 रुपए पर आदमी चांद क़ुरैशी को दी जाती हैं अब देखने वाली बात ये हैं कि कानपुर पुलिस आख़िर कब शहर में पनप रहे अपराध पर शिकंजा कसेगी ।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...