अयोध्या विवाद मामले में सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में कल 17 वें दिन सुनवाई होगी,

दिल्ली- अयोध्या विवाद मामले में सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में कल 17 वें दिन सुनवाई होगी, सुप्रीम कोर्ट में कल सुन्नी पक्ष जिरह शुरू करेगा, 16 दिन की सुनवाई के बाद दलील पूरी,  हिन्दू पक्ष ने अपनी दलील पूरी की।


दिल्ली- सीएम योगी पीएम आवास के लिए रवाना,  पीएम मोदी से मिलने जा रहे सीएम योगी,  पीएम आवास पर होगी योगी की मुलाकात। 


दिल्ली- मनमोहन सिंह का मंदी पर बयान- नोटबंदी को बताया मंदी की वजह, जितिन प्रसाद बोले- जनसंख्या है कारण, देश की अर्थव्यवस्था में मंदी पर बात की, बढ़ती जनसंख्या को कारण मंदी-जितिन प्रसाद।


लखनऊ- आईएएस की पत्नी ने आत्महत्या की, सीने में गोली मारकर की आत्महत्या, निदेशक सूडा की पत्नी ने की आत्महत्या, उमेश प्रताप सिंह हैं निदेशक सूडा,  डेढ़ वर्षों से डिप्रेशन से थी परेशान, ट्रामा सेंटर में कराया गया था भर्ती।         


लखनऊ- लखनऊ में मोहर्रम का पहला जुलूस आज, बड़े इमामबाड़े से निकाला जाएगा जुलूस, शाही जरीह का जुलूस निकाला जाएगा,  मोहर्रम के आगाज पर निकाला जाता है जुलूस, आज शाम मजलिस के बाद निकलेगा जुलूस।


लखनऊ- बिजली चोरी रोकने के लिए मास्टर प्लान, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम का प्लान, 19 जिलों में 21,248 किमी केबल का जाल, 8 सौ करोड़ का खर्च आएगा इस योजना में, 5 जनपदों को जोड़ क्लस्टर बनाया जाएगा, अक्टूबर माह से शुरू होगा काम। 


वाराणसी- दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का बयान- एनआरसी का मतलब भारत का मूल कौन है, भारत के बाहर से कुछ लोग आते हैं, कहीं भी बस जाते हैं, किसी दिन बम विस्फोट कर देते हैं, ऐसे लोग हमारे देश के आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं, 19 लाख लोग ऐसे हैं मूल प्रमाण पत्र नहीं दे पा रहे हैं, कई जगह बच्चों के चोरी होने की सूचना आ रही है, हमारे देश के संसाधनों पर पहला हक भारतीयों का है,  जो लोग छुपकर आए हैं बदनाम कर रहे हैं, देश के मुलसमानों को भी बदनाम कर रहे हैं, घुसपैठियों को वापस उनके देश भेज दिया जाएगा, उनको अच्छी ट्रेन में बैठा कर उनके देश भेज देंगे,  पाक धर्म के आधार पर हमले बंद करे-मनोज,  वरना पाकिस्तान को बहुत बड़ा नुकसान होगा।         


जालौन- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे जालौन, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय का शुभारंभ किया, बुन्देलखण्ड का पहला पुलिस सेंटर बनाया गया, पुलिस को आधुनिक बनने में जुटी सरकार, चुनाव में पुलिस की रही महत्वपूर्ण भूमिका, यूपी पुलिस पर कोई नहीं उठा सका प्रश्न चिन्ह, ढाई साल में पुलिस की 75 हजार कर चुके भर्ती, सरकार में पुलिस की भर्ती में पारदर्शिता रखी।


सीतापुर- सीतापुर के कमलापुर रेलवे स्टेशन का मामला, कमलापुर रेलवे स्टेशन पर होती है छेड़खानी, रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध पान की दुकान, अवैध पान दुकान पर खड़े होते हैं शोहदे, छात्राओं और महिलाओं से करते हैं अभद्रता, शोहदे गंदे कमेंट पास करते हैं छात्राओं को, ट्रेन में यात्रा करने वाली छात्राएं परेशान, सीतापुर पुलिस को पीड़िता ने ट्वीट भी किया, आवारा लोगों से बचाने के लिए छात्रा का ट्वीट।    


चंदौली- केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का बयान- दिग्विजय सिंह बयानों के लिए जाने जाते हैं, भारत में अन्य देश के नागरिक चिन्हित हों, NRC लागू होना देश हित में है, NRC का मामला लंबे समय से चल रहा है, आसाम में एक लंबा आंदोलन चला, देश में अवैध घुसपैठ में रोक लगे-महेंद्र नाथ पांडेय।  
 आगरा- कल से शुरू हो रहा गणेश उत्सव, गणेश उत्सव को लेकर भारी उत्साह, कोलकाता के कलाकार बना रहे हैं मूर्तियां, इको फ्रेंडली भगवान गणेश की मूर्तियां बन रहीं, कोलकाता के कलाकारों ने मूर्तियों में दी थीम,  कहीं भगवान गणेश को बनाया फुटबॉलर, कहीं भगवान गणेश को बनाया बाहुबली, धारा 370 और 35 ए का दिख रहा क्रेज, धारा 370 क्रेज़ की मूर्तियों को लेकर उत्साह।  


उन्नाव- गंगाघाट पुलिस का वीडियो वायरल, कोतवाली से गांजा बेचने का वीडियो वायरल, 3 अलग-अलग कारनामों के वीडियो वायरल, मुंशी गांजा तस्कर को गांजा देते दिख रहा, वीडियो 2 में गंगाघाट ली जा रही रिश्वत,  वीडियो 3 में कोतवाली में युवक की पिटाई, वायरल वीडियो से विवादों में उन्नाव पुलिस। 


मुरादाबाद- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे मुरादाबाद, प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर बयान- प्लास्टिक मुक्त भारत सबका सपना, कपड़े या जूट के बैग का इस्तेमाल करें, पूरे देश मे सबसे अधिक भाजपा के सदस्य,  2 करोड़ 10 लाख सदस्य यूपी में बने हैं, उपचुनाव विकास के नाम पर जीतेंगे-स्वतंत्र।


रायबरेली- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान- आर्थिक मंदी से उभरेगा भारत, पूरे विश्व में आर्थिक मंदी का असर है, रायबरेली के रुके हुए विकास कार्य जल्द होंगे पूरे, अधिकारियों को बैठक करने के दिए निर्देश,  डॉ दिनेश शर्मा रायबरेली के प्रभारी मंत्री हैं।    


ग्वालियर- सांसद रवि किशन बाल-बाल बचे, प्लेन के इंजन में आई खराबी,रोका गया, ग्वालियर से दिल्ली आते समय प्लेन में खराबी, प्लेन के इंजन में खराबी के चलते रोका गया, सांसद रवि किशन ग्वालियर में कार्यक्रम में आए थे,  गोरखपुर से बीजेपी सांसद हैं रवि किशन।     


इटावा- पुलिस लाइन में कराया गया बलवा ड्रिल, पुलिस ने पुलिस लाइन ग्राउंड में कराई फायरिंग, छोड़े गए आंसू गैस के गोले, लाठीचार्ज किया गया, एलआईयू, दंगा नियंत्रक वाहनों की तैयारी देखी, बलवाइयों से निपटने के लिए पुलिस ने की तैयारी।  


वाराणसी- अध्यापिका की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, शिक्षिका का पति ही निकला हत्यारा, दूसरी शादी के बाद पहली पत्नी की हत्या, 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त असलहा किया बरामद,  लंका थाना इलाके का था मामला।


 फिरोजाबाद -,  नवजात को मृत घोषित करने का मामला, आरोपी नर्स को सीएमओ ने किया निलंबित, 3 सदस्यीय टीम को मामले की जांच सौंपी, फिरोजाबाद जिला अस्पताल का मामला।   


हरदोई- फैक्ट्री में आग लगने का मामला, भीषण आग में झुलसे थे 3 मजदूर, अब तक 2 की हो चुकी है मौत, शव रखकर लोग कर रहें प्रदर्शन, कछौना कोतवाली क्षेत्र का मामला।      
  
बलिया- भारत समाचार की खबर का असर, युवती से गैंगरेप का मामला, पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया अरेस्ट, चितबड़ागांव थाना इलाके का मामला। 


गाजियाबाद- आपसी विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, आपसी विवाद में भाई ने भाई को मारी चाकू, अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत, मसूरी थाना क्षेत्र में ढवारसी गांव का मामला।             


-


Featured Post

19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में हुआ रेप

 ब्रेकिंग न्यूज़  19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में रेप हुआ आरोपी एलएनजेपी अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है पुलिस ने आरोपी को...