आज अपराधियों में भय का माहौल

डीजीपी ओपी सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस,
आज अपराधियों में भय का माहौल है- डीजीपी 
पुलिस कर्मी आम जन के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे जिसका निर्देश दिया गया


कल मुख्यमंत्री जी को हमने क्राईम और करप्शन कंट्रोल की रिपोर्ट दी।


क्राईम के साथ करप्शन पर ध्यान दिया है।


भ्रष्टाचार की शिकायत पर डीजीपी मुख्यालय से इंटीग्रेटेड मॉनिटरिंग की जाएगी।


 भ्रष्टाचार की शिकायतों को डीजीपी कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा।
एडीजी क्राईम इसकी निगरानी करेंगें।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने इस साल बहुत अच्छा काम किया है।


2014 में मात्र 14 ट्रैप किए गए।


2018 में 80 और 2019 में अबतक 72 ट्रैप किए गए।
2019 में सबसे ज्यादा 29 ट्रैप  राजस्व विभाग में किए गए।


2019 में पुलिस के खिलाफ 9 ट्रैप किए गए।


 एंटी करप्शन कमांडर राजीव मल्होत्रा को जमकर सराहा गया प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी द्वारा, एंटी करप्शन की जबसे कमान थामी है राजीव मल्होत्रा ने तब से अब तक आउटस्टैंडिंग ट्रैपिंग के रिजल्ट दिए हैं इस आईपीएस ऑफिसर के नेतृत्व में एंटी करप्शन टीम ने


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...