10  बजे की बड़ी ख़बरें...........

10  बजे की बड़ी ख़बरें...................


दिल्ली- सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी सदन में मौजूद, यूपी सदन में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम योगी, कल सुबह लखनऊ के लिए रवाना होंगे सीएम, कल सुबह अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात , लखनऊ आने से पहले कर सकते हैं मुलाकात-सूत्र।  


लखनऊ - 11वें डिफेंस एक्सपो को लेकर वृंदावन योजना का किया सीएम ने निरीक्षण, सीएम योगी ने डीजीपी के साथ भ्रमण किया, तैयारियों को लेकर सीएम ने दिए निर्देश।


लखनऊ - कल्याण सिंह को लेकर बतौर आरोपी कोर्ट में तलब करने के लिए अर्जी दाखिल, बाबरी मस्जिद मामले में सीबीआई ने दाखिल की अर्ज़ी, सीबीआई विशेष कोर्ट में दाखिल की अर्जी, संवैधानिक पद पर होने के चलते पहले नहीं किया तलब, एलके आडवाणी,एमएम जोशी जमानत पर हैं, उमा भारती ,साध्वी ऋतंभरा जमानत पर हैं, महंत नृत्यगोपाल दास जमानत पर हैं।


लखनऊ- यूपी में दो दवाएं प्रतिबंधित की गई, यूपी के सरकारी अस्पतालों में सप्लाई बैन , कुछ दवाएं मानक के अनुरूप नहीं पायी गई,  दो दवाएं जांच होने तक प्रतिबंधित , मेसर्स हिलर्स लैब सप्लाई करती है दवाएं, fluconazole tablet पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया, हिमालया मेडीटेक की rantidine hydrocloride injection पर रोक , ब्लैक लिस्ट होंगी कम्पनियां-जय प्रताप सिंह,  स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दिये निर्देश।


लखनऊ- आज निकाला जाएगा शबे आशूर का जुलूस, हजरत इमाम हुसैन की याद में निकाला जाता है जुलूस, विक्टोरिया स्ट्रीट से दरगाह हज़रत अब्बास तक जुलूस, कई संवेदनशील इलाकों से हो कर गुजरेगा जुलूस, भारी संख्या में औरतें,बच्चे जुलूस में करते हैं शिरकत, जुलूस को लेकर रात भर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन।   


लखनऊ- सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक निलंबित, राकेश कुमार को किया निलंबित, प्रबंध निदेशक परिवहन शिकोहाबाद की कार्रवाई, इटावा क्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पर कार्रवाई, उत्तर प्रदेश 83 एटी 9096 पर कार्रवाई , परिचालक की जगह दूसरा कर रहा था काम, सुरेश कुमार यादव को स्वदेश की संविदा खत्म की गई, परिवहन निगम में निरीक्षण जारी है। 


नोएडा- ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की बदसलूकी , बदसलूकी से गई इंजीनियर की जान, कार में डंडा मारकर रोकने का किया प्रयास, इंजीनियर की कार में डंडा मारकर रोकने का प्रयास, नोकझोक में पुलिस ने की इंजीनियर को अभद्रता, इंजीनियर से अभद्रता करने पर पड़ा हार्ट अटैक, माता-पिता के साथ जा रहा था इंजीनियर गौरव, नोकझोंक के दौरान पड़ा हार्ट अटैक, अभद्रता के कारण हुई नौजवान युवक की मौत, अधिकारियों ने झाड़ा मामले से पल्ला, 6 साल के बच्चे के सिर से उठ गया पिता का साया, गुनहगार पुलिसकर्मियों पर नहीं हुई कार्रवाई, सेक्टर 62 इलाके का मामला, हादसे पर एसएसपी वैभव कृष्ण का बयान- घटना गाजियाबाद क्षेत्र की है-एसएसपी, गाजियाबाद पुलिस कर रही मामले से इंकार, गाजियाबाद पुलिस को सूचना दी गई है-एसएसपी, प्राइमा फेशियल डायबिटिक था युवक-एसएसपी।


ग्रेटर नोएडा- प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमिका ने की सुसाइड, प्रेमी के सामने प्रेमिका ने किया लाइव सुसाइड, सुसाइड करने से पहले भेजा फंदा लटका फोटो, प्रेमी को भेजे गले में फंदा लटका फोटो, प्रेमी के सामने वीडियो कॉलिंग कर किया सुसाइड, प्रेमी ने नही की प्रेमिको को बचाने की कोशिश, प्रेमिका के मोहल्ले में ही रहता है आरोपी प्रेमी, परिजनों के लगाया शादी में 10 लाख मांगने का आऱोप, पुलिस ने आरोपी प्रेमी पर की एफआईआर दर्ज, दादरी नगर के आमका रोड की घटना।         


चित्रकूट - मध्यप्रदेश में किसान के अपहरण का मामला, किसान का डकैतों ने किया है अपहरण, 5 खूंखार डकैतों ने किसान का किया है अपहरण, डकैत बबली कोल गिरोह ने किया अपहरण, 6 लाख का इनामी बबली कोल अपहरण में, 2 लाख का इनामी डकैत लवलेश कोल, डकैत संजय कोल ,छोटू कोल ने किया अपहरण, डकैत सोहन कोल किसान अपहरणकांड में पुलिस कंपनियों ने बीहड़ में डाला है डेरा बीहड़ के डकैतों को सालों से लोगों ने देखा नहीं है, बीहड़ के खूंखार डकैतों की सबसे ताजा तस्वीर आई। 


देवरिया - गैंगरेप के केस से विकास भवन में हड़कम्प ,DPRO ओमप्रकाश पाण्डेय पर रेप का केस, ADPRO-नित्यानंद पर रेप का केस दर्ज,  ADO पंचायत सदर दीनानाथ पर रेप का केस, G.C बाबू राम धनेश यादव पर रेप का केस,  5 लोगों पर गैंगरेप का केस दर्ज हुआ,  सदर कोतवाली में युवती ने दर्ज कराया केस,  संविदा नौकरी पर दोबारा रखने के नाम पर शोषण,  पीड़ित युवती के खिलाफ भी पूर्व में केस है,  GC बाबू ने अपहरण करने का दर्ज कराया है केस,  दोनों ही मुकदमे दर्ज हैं सदर कोतवाली में,  सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला।    


उन्नाव - उन्नाव में नकली पेट्रोल, डीजल का खुलासा, हाईवे पर धड़ल्ले से चल रहा मिलावट का खेल, पुलिस ने मिलावटी पेट्रोल, डीजल किया बरामद, पेट्रोल-डीजल के टैंकर से चोरी करते थे तेल, स्प्रिट से मिलावट कर बनाते थे नकली तेल, 400 लीटर पेट्रोल, 50 लीटर डीजल किया बरामद, 2 आरोपियों समेत 500 लीटर स्प्रिट बरामद, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, सोहरामऊ के लखनऊ-कानपुर राजमार्ग का मामला।


हरदोई - सिपाही पर ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला, भाग रहे नशेबाजों को पकड़ने पर की फायरिंग, दूसरी बार फायरिंग में बधौली थाना प्रभारी घायल, पुलिस की जवाबी फायरिंग में 1 नशेड़ी घायल, एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे, कछौना थाना क्षेत्र के फायरिंग कर हुए थे फरार।


वाराणसी- वाराणसी में बच्चियों के साथ हैवानियत, नाबालिग बच्चियों पर वार्डेन का कहर, तीन साल की नाबालिग बच्ची को दागा, बच्ची के पिछले हिस्से को चिमटे से दागा, 4 सितंबर को वार्डन ने बच्ची को दागा, मामला सामने आने के बाद प्रशासन सख्त, एनजीओ के साथ मौके पर पहुंची वाराणसी पुलिस, चेतगंज के काशी अनाथालय का मामला।  


झांसी - माताटीला बांध से 50 हजार क्यूसेक छोड़ा जाएगा पानी, जिले के चारों तहसील के 46 से अधिक गांव को चेतावनी, बारिश का पानी अधिक होने से छोड़ा जाएगा पानी, नदी के किनारे बसे गांव वालों को दी गई चेतावनी,  माताटीला बांध से पहले भी छोड़ा गया था पानी।


बस्ती - थानाध्यक्ष पर फर्जी केस में फसाने का आरोप, ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन, मुंडेरवा थानाध्यक्ष सदानन्द सिंह पर आरोप, पति को फसाए जाने से पत्नी की हुई मौत, थानाध्यक्ष पर 2 लाख रुपए मांगने का आरोप।


बागपत- सिंडिकेट बैंक में 15 लाख की लूट का मामला, आईजी मेरठ रेंज आलोक कुमार सिंह पहुंचे बागपत, आईजी आलोक सिंह ने घटनास्थल का लिया जायजा, बागपत पुलिस अधिकारियों से ले रहे हैं जानकारी, छपरौली थाना क्षेत्र के तुगाना गांव का मामला।


Featured Post

19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में हुआ रेप

 ब्रेकिंग न्यूज़  19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में रेप हुआ आरोपी एलएनजेपी अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है पुलिस ने आरोपी को...